पांच घंटे लेट जमालपुर पहुंची आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस
कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर लगातार असर पड़ रहा है. जिससे डाउन रूट से चलने वाली ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-06T15-32-50-1024x949.jpeg)
जमालपुर. कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर लगातार असर पड़ रहा है. जिससे डाउन रूट से चलने वाली ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. इस बीच आनंद विहार से चलकर मालदा टाउन तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 5 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 17:18 बजे है. परंतु ट्रेन रात्रि 22:15 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय संध्या 17:58 बजे से लगभग 6 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 23:50 बजे जमालपुर आई. इतना ही नहीं 73426 डाउन क्यूल- जमालपुर डेमू ट्रेन भी 3 घंटे लेट चली. ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 23:45 बजे है, परंतु ट्रेन 2:52 बजे जमालपुर आई. 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय प्रातः 7:34 बजे की जगह 8:40 बजे पहुंची. आनंद विहार से चलकर भागलपुर जाने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे की जगह पूर्वाह्न 10:10 बजे आयी. 15734 डाउन भटिंडा-बेलूर घाट फरक्का एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चली. ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:40 बजे है, परंतु ट्रेन 9:50 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 73451 तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 8:50 बजे के बजाय 10:10 बजे पहुंची. इसके कारण जमालपुर से मानसी जाने वाली 73462 डाउन डेमू ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 के बजाय लगभग 1 घंटा विलंब से 10:24 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. इतना ही नहीं मानसी से वापस लौटने वाली 73461 अप डेमो पैसेंजर ट्रेन मानसी से अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:45 बजे के बजे के बजाय अपराह्न 13:26 बजे रवाना हुई और जमालपुर अपने निर्धारित समय 12:25 बजे से लगभग सवा दो घंटे विलंब से चलकर 14:45 बजे पहुंची. इसी रैक का इस्तेमाल जमालपुर से तिलरथ जाने वाली 73454 डाउन ट्रेन में किया जाता है. जिसके कारण ट्रेन भी अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 के बजाय 15:04 बजे जमालपुर से तिलरथ के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है