मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने आगामी विधानसभा चुनाव का तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भागलपुर में क्रूज यात्रा के साथ पार्टी प्रमुख सह मुकेश सहनी ने पार्टी की बैठक की. बैठक में 43 किलो की कतला मछली टेबल पर रखा और इसे सामने रखने की वजह भी बतायी. सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. साथ ही कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो, लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन का वोट शेयर बढ़ा है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है.