रिमांड होम का वृद्ध गृहरक्षक देखते रह गया, उसके सामने से किशोर हो गया फरार
गोपालगंज सहित मोतिहारी के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधाें में शामिल किशोर बुधवार को रिमांड होम से फरार हो गया.
मोतिहारी . गोपालगंज सहित मोतिहारी के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधाें में शामिल किशोर बुधवार को रिमांड होम से फरार हो गया. वह गोविंदगंज थाने के कोहबरवा गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि बुधवार को रिमांड होम में योग कार्यक्रम चल रहा था. योग कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सुरक्षा कर्मियों को चमका देकर वह फरार हो गया. रिमांड होम में एक वृद्ध होमगार्ड जवान सुरक्षा में तैनात है. किशोर उसके सामने से भाग निकला. होमगाड जवान के बुढ़ी काया में इतनी ताकत नहीं थी कि वह भाग रहे किशोर को खदेड़ कर पकड़ सके. रिमांड होम अधीक्षक ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में की है. उन्होंने आवेदन में यह भी कहा कि रिमांड होम की सुरक्षा मानक के अनुसार नहीं है. वाह्य व आंतरिक सुरक्षा में लगे गृहरक्षक वृद्ध है. यही कारण है कि भाग रहे किशोर को वह देखते रहे गये, लेकिन दौड़ कर उन्हें पकड़ नहीं सके. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है