समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने एसएस दिलीप व एइएन अखिलेश को किया सम्मानित
समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने बेहतर कार्य परफॉमेंस के लिए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार को सम्मानित किया
मोतिहारी. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने बेहतर कार्य परफॉमेंस के लिए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार को सम्मानित किया है. बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा ने एसएस दिलीप कुमार को उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर भेंट कर सम्मानित किया. श्री झा ने कहा कि सभी विभागों से बेहतर समन्वय, उत्कृष्ट कार्यशैली ,सफल प्रबंधन और विकास कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने में सकारात्मकता एसएस दिलीप कुमार को सम्मान का पात्र बनाती है. बताते चले कि एसएस श्री कुमार को इसके पूर्व मैन आफ द मंथ पुरस्कार से भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया था. वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक द्वारा कुमारबाग चनपटिया के बीच नन ईंटरलाॅक वर्किंग के दौरान चार स्टेशन के मुवमेंट कंट्रोल के लिए कुमारबाग भेजा गया था. इधर सहायक मंडल अभियंता अखिलेश मिश्रा को भी मुख्य परियोजना प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने अपर मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष शॉल भेट कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है