Motihari News : शराब लदे तस्करों ने मारी ठोकर, तीन व्यक्ति घायल
Motihari News :मिश्रौलिया गांव की पक्की सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन व्यक्तियों को एक शराब तस्कर ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/file_2024-08-27T18-16-38-1024x683.jpeg)
Motihari News : चिरैया.थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की पक्की सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन व्यक्तियों को एक शराब तस्कर ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं स्वयं भी अनियंत्रित होकर रोड किनारे गिर कर जख्मी हो गया है. घटना सोमवार की अहले सुबह हुई.
Motihari News : घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने घायल तस्कर सहित सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वही घटना स्थल से एक बोरा नेपाली शराब लदे बाइक को जब्त किया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के दिपही गांव निवासी श्याम सुन्दर कुमार के रूप में हुई है.
स्थिति काफी गंभीर
जो नेपाल से शराब की खेप लेकर मोतिहारी डिलीवरी देने जा रहा था. तीनों घायल मुन्ना सिंह,कामेश्वर भगत और विजय सिंह मिश्रौलिया गांव के निवासी है. इसमें कामेश्वर भगत की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. घटना के समय तीनों मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.
तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया
इधर दूसरी घटना में मिश्रौलिया नहर पर पुलिस ने दो बाइक पर लदे 377 बोतल नेपाली शराब सहित एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया है जबकि दूसरा भागने में सफल रहा है. पकड़े गए तस्कर की पहचान गोखुला गांव निवासी मनोज राय के रूप में हुई है जो शराब को मोतिहारी की ओर ले जा रहा था.
517 बोतल शराब और तीन बाइक बरामद
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दोनों घटना क्रम में 517 बोतल शराब और तीन बाइक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है। पकड़े गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है
Motihari News in Hindi : click here