लूटकांड का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मधुबन के जोगौलिया-नन्हकार से लूटी ई रिक्शा को 24 घंटे में बरामद कर लिया है.
पकड़ीदयाल/मधुबन. पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मधुबन के जोगौलिया-नन्हकार से लूटी ई रिक्शा को 24 घंटे में बरामद कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अपराधी अरुण कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार अरुण के पास से पिस्टल, दो गोली, रिंच तथा लूट में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद हुयी है. वहीं पुलिस ने राजेपुर से एक अपराधी वीरेंद्र कुमार को उसके घर सहबाजिया से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक पिस्टल तथा चार कारतूस बरामद हुहुआ है. डीएसपी ने बताया कि लूटकांड के अभियुक्त अरुण सहनी पर मधुबन थाना कांड संख्या 93/22, 568/23, चकिया थाना कांड संख्या 118/24 तथा मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना कांड संख्या 172/22में मामला दर्ज है. उसने रोड रॉबरी के अन्य मामले में संलिप्तता स्वीकारी है तथा गिरोह के अन्य साथियों का नाम बताया है. पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक अशोक पांडेय, मधुबन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव मौआर, पुअनि सह थानाध्यक्ष गढ़हिया ओपी, पीएसआई अमरजीत, नीतू राज ,राजेपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पीएससई मनीष कुमार सअनि सुरेंद्र राम, सैप जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है