तिहाड़ जेल में बंद विकास झा को रिमांड पर लेगी पुलिस

फेनहारा में शिवहर के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह ऊर्फ बाबू साहेब की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस तिहाड़ जेल में बंद विकास झा ऊर्फ कालिया को रिमांड पर लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:10 PM
an image

मधुबन. फेनहारा में शिवहर के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह ऊर्फ बाबू साहेब की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस तिहाड़ जेल में बंद विकास झा ऊर्फ कालिया को रिमांड पर लेगी. इसकी तैयारी पुलिस के द्वारा शुरू की जा चुकी है. छह मई 2023 को शिवहर के लक्ष्मिनियां निवासी ओमप्रकाश सिंह ऊर्फ बाबू साहेब की हत्या टाटा सुमो सवार बदमाशों ने इजोरबारा गांव के समीप गोली मारकर कर दी थी. घटना की जिम्मेदारी पर्चा जारी कर राज झा ने ली थी. राज झा ने पर्चा जारी करके बताया था कि सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में संतोष झा की हत्या का प्रतिशोध की कार्रवाई बताया था. छह मई 2023 दो दर्जन से अधिक फायरिंग के दौरान स्कार्पियो में सवार ओमप्रकाश की मौत हो गयी थी. जबकि स्कार्पियो का चालक व पीछे बैठे दो व्यक्तियों जान बच गयी थी. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड में विकास झा को रिमांड पर लिया जायेगा. इसकी प्रकिया शुरू कर दी गयी हैं. घटना को अंजाम देने वाले शूटर की पहचान की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version