जिप सदस्य सुरेश यादव के परिजनों से मिले सांसद
जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता सुरेश यादव के परिजनों से गुरुवार को स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मिलकर सांत्वना दिलाया तथा घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
बंजरिया. जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता सुरेश यादव के परिजनों से गुरुवार को स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मिलकर सांत्वना दिलाया तथा घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के पिता रामएकबाल राय, भाई विजय यादव, अटल यादव, अवधेश यादव, पुत्र पुजेश व ब्रजेश सहित अन्य से एक-एक कर मिलकर घटना की जानकारी ली तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सुरेश यादव काफी जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ – साथ काफी मिलनसार व्यक्ति थे. मौके पर पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल, प्रदीप सर्राफ, दीपक कुमार सिंह, ललन कुमार सहनी, अखिलेश गुप्ता, दीपू चौरसिया, राजू गुप्त, शंभू नाथ यादव, अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है