उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चिकित्सा टीम का किया गठन

प्रस्तावित उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 17 चिकित्सकों के टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:30 PM

मोतिहारी. प्रस्तावित उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 17 चिकित्सकों के टीम का गठन किया है. इन टीमों के साथ एक सर्जन चिकित्सक एवं एक फिजिशियन चिकित्सक के अतिरिक्त पारा मेडिकल, एंबुलेंस एवं दवाएं साथ-साथ रहेगी. सिविल सर्जन डा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उप राष्ट्रपति सदर अनुमंडल के प्रेक्षागृह, राजा बाजार, चरखा पार्क सहित अन्य जगहों पर भ्रमण करेंगे. भ्रमण करने वाले इन स्थलों पर मेडिकल टीम तैनात रहेंगे. साथ ही एक टीम उनके काफिला के साथ भ्रमण करेंगे. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परिचय पत्र, ड्रेस कोड के साथ ससमय अपने-अपने कार्य स्थल पर तैनात रहेंगे. वहीं भंडारपाल सभी मेडिकल टीम को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं अस्पताल प्रबंधक समन्वय स्थापित कर ससमय कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. वरीय प्रभार में तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डा विजय कुमार वर्मा एवं रोहित को निर्देश दिया कि टीम का मोनिटरिंग अपने-अपने स्तर से करेंगे. साथ ही साथ 102 एंबुलेंस के एसीओ को निर्देश दिया कि कार्यक्रम समाप्ति तक अस्पताल प्रबंधक कक्ष में रहेंगे. इन चिकित्सकों को टीम में किया गया शामिल जिन चिकित्सकों की तैनाती की गयी है उनमें सर्जन डा सुभाष चंद्र भारतीय, फिजिशियन डा तारिक अनवर, डा सेराज अहमद, डा सौरभ कुमार निराला, वहीं डा अजय कुमार, डा मुकेश कुमार कुशवाहा, डा सुभाष च्ंद्र बोस, डा शत्रुध्न कुमार, डा अमित कुमार, डा मनीष कुमार, डा राजीव कुमार, डा शशिशंकर शास्त्री, डा गंगाधर तिवारी, डा अवधेश कुमार, डा धनंजय प्रसाद, डा नागमणि सिंह, डा अतहर हुसैन, डा राधेश्याम प्रसाद सिंह, डा रोहित कुमार तथा डा राजकिरण तथा डा सचिता तरन्नुम काे तैनात किया गया. 18 एंबुलेंस का हुआ जांच उप राष्ट्रपति के आगमन को गुरुवार को अस्पताल प्रबंधक ने जिले के विभिन्न पीएचसी के एंबुलेंस की जांच पड़ताल की. उन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को तैनात होंगे 400 पुलिस अधिकारी मोतिहारी. उपराष्ट्रपति के 7 दिसंबर को मोतिहारी आगमन को ले कार्यक्रम एरिया में चप्पपे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ,पूरे शहर में जांच अभियान तेज कर दिया गया है. होटल की भी जांच की जा रही है. गुरुवार की शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रेक्षागृह ,चरखा पार्क और हवाई अड्डा का जांच किया .एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा में कल 3000 जवानों की तैनाती की जाएगी जिसमें 400 पुलिस पदाधिकारी, 400 मजिस्ट्रेट , 400 चौकीदार, 400 होमगार्ड आदि के जवान तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version