शादी की नियत से मेडिकल छात्रा का बलान चौक से अपहरण
शादी की नियत से एक मेडिकल की छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Motihari-landmark-1-1024x683.jpg)
घोड़ासहन. शादी की नियत से एक मेडिकल की छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. घटना बीते 29 जुलाई की शाम घोड़ासहन क्षेत्र के बलान चौक के निकट की बताई जा रही है. जहां बेंगलुरु से आ रही उक्त मेडिकल छात्रा को स्कॉर्पियो सवार लोगो ने जबरन गाड़ी में बैठा अपहरण कर लिया. 23 वर्षीय छात्रा उस समय बस से उतर कर इरिक्सा से अपने गांव जा रही थी. तभी स्कॉर्पियो सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाबत अपहृता के पिता ने एक महिला समेत 5 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर बीते 16 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलगबन्नी गांव निवासी शारीम रेजा, शवक तारा, अमीरुद्दीन, आसिफ व सदरे आलम सहित अन्य लोगो पर अपनी बेटी को शादी के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही पीड़िता के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बेंगलुरु से मोतिहारी लौटने के दौरान बीते 15 अगस्त को 8 अज्ञात लोगों ने मुझे जान मारने की नीयत से मेरा मुजफ्फरपुर से मोतिहारी तक पीछा किया. शंका होने पर मोतिहारी बस से उतर छतौनी थाना पहुंच अपनी जान बचायी. वहां से सनहा दर्ज करा अपने घर पहुंचा. कांड के अनुसंधान कर्ता मो. शोयब आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है