सीओ को ई-रिक्शा ने मारी ठोकर, घायल

मॉर्निंग वॉक पर निकले घोड़ासहन सीओ को ई-रिक्शा ने ठोकर मार घायल कर दिया. घटना बुधवार की सुबह कॉलेज गेट के निकट की बताई जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:43 PM
an image

घोड़ासहन. मॉर्निंग वॉक पर निकले घोड़ासहन सीओ को ई-रिक्शा ने ठोकर मार घायल कर दिया. घटना बुधवार की सुबह कॉलेज गेट के निकट की बताई जाती है. स्थानीय लोगों ने घायल सीओ को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. सीओ आनंद कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भांति बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी बीच कॉलेज गेट के सामने तेजी आ रहे ई-रिक्शा ने ठोकर मार दिया, जिससे उनके सर में चोट लगने से वे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. चालक की पहचान पुरनहिया गांव निवासी शिवपूजन साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया की चालक से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version