बापूधाम व मोतिहारी कोर्ट रेलवे स्टेशन के बीच संपार संख्या-160 पर बनेगा पुल
बापूधाम व मोतिहारी कोर्ट रेलवे स्टेशन के बीच संपार संख्या-160 पर ऊपरी पुल व सड़क निर्माण परियोजना की स्वीकृति मिलने के साथ आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Motihari-landmark-1-1024x683.jpg)
मोतिहारी. बापूधाम व मोतिहारी कोर्ट रेलवे स्टेशन के बीच संपार संख्या-160 पर ऊपरी पुल व सड़क निर्माण परियोजना की स्वीकृति मिलने के साथ आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. पुल के साथ सड़क का भी निर्माण होगा. सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है और इस कार्य को पूरा करने के लिए दो माह का समय निर्धारित किया गया है. विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,एएन सिन्हा संस्थान पटना को मूल्यांकन अध्ययन करने का दायित्व सौपा गया है. मूल्यांकन अध्ययन पूरा होने के बाद आगे की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा. संपूर्ण भूमि का विवरण तैयार कर लिया गया है. सर्वे कर आवश्यक भू-खंड को चिन्हित कर लिया गया है,ताकि आगे किसी तरह की समस्या न हो. प्रभावित क्षेत्र मौजा बलुआ टाल थाना नंबर-105,रकबा-7,5649 एकड़ व मौजा-बेलबनवा,थाना नंबर-167,रकबा-5,8353 एकड़ अंचल मोतिहारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है