आंधी में नाव पलटी, मछुआरे की मौत
गड़हिया ओपी के कोठिया मन में मछली मारने गये आयी आंधी में नाव पलटने से मछुआरे की मौत हो गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Motihari-landmark-1-1024x683.jpg)
मधुबन (पूचं). थाना क्षेत्र के गड़हिया ओपी के कोठिया मन में मछली मारने गये आयी आंधी में नाव पलटने से मछुआरे की मौत हो गयी. उसकी पहचान कोठिया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी दशरथ सहनी (55) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की शाम की है. दशरथ का शव शुक्रवार तड़के उपलाता मन में देख ग्रामीणों की सूचना पर गड़हिया ओपी पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों के अनुसार दशरथ सहनी गुरुवार को मन में छोटी नाव से मछली का शिकार करने गया था. देर शाम आयी आंधी-पानी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे दशरथ की मौत हो गयी. पूरी रात परिजन व ग्रामीण दशरथ की खोजबीन करते रहे. सुबह में शव पाया गया. पत्नी फूलमती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. दशरथ व फूलमती को चार संतान हैं. सभी की शादी हो चुकी है. रामभुवन मेहनत मजदूरी कर पिता के साथ घर गृहस्थी संभाल रहा था. दशरथ की मौत के बाद परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है. गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को साैंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है