14 वर्षों से फरार चल रहे पांच हजार का इनामी धराया
Bihar DGP: बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ पदाधिकारी विनय कुमार के पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार संभालते ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस को देखते ही अपराधी थरथर कांपने लगे हैं. बड़ी संख्या में अपराधी डर के मारे सरेंडर कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भागलपुर, बांका, नवगछिया में 218 कुर्की वारंट का निष्पादन कराया गया है. बिहार पुलिस का सबसे अधिक एक्शन पूर्वी चंपारण में देखने को मिला जहां सिर्फ एक दिन में 200 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गई. इसमें से 83 अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती की गई.
डीजीपी विनय कुमार पद संभालते वक्त क्या बोले थे
डीजीपी विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था कि लॉ एंड ऑर्डर के तहत जितनी भी गिरफ्तारियां वांछित होगी उसके लिए एक अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारियां होगी. हम लोग स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचाएंगे. इस निर्देश के बाद ही बिहार के कई जिलों में जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है.
49 अभियुक्तों ने कुर्की के भय से किया सरेंडर
मोतिहारी जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 210 फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, ‘अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद पिछले 24 घंटे में 210 फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुर्की के क्रम में 83 घरों की कुर्की की कार्रवाई की गई जबकि 49 अभियुक्तों ने कुर्की के भय से आत्मसमर्पण किया. 12 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जबकि 33 कुर्की के खिलाफ फरार अभियुक्तों को मृत पाया गया. इसके अलावा 26 अभियुक्तों ने जमानत पत्र जमा किए.’
एसपी ने दिया था अल्टीमेटम
एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को टॉप-100 अपराधियों की सूची जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने साफ कहा था कि सरेंडर नहीं करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद, मंगलवार को बुलडोजर लेकर पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो कई अपराधियों ने सरेंडर किया.
इसे भी पढ़ें: Siwan News: प्रेमी को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई प्रेमिका, बोली- जान दे देंगे लेकिन…