लूट कर भाग रहा एक अपराधी गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद
थाना क्षेत्र के पूरनछपरा बाजार में शनिवार की रात लूट कर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी की पहचान मोतिपुर कोदरकट्टा निवासी राजकुमार यादव (20) के रूप में हुई.
चकिया. थाना क्षेत्र के पूरनछपरा बाजार में शनिवार की रात लूट कर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी की पहचान मोतिपुर कोदरकट्टा निवासी राजकुमार यादव (20) के रूप में हुई. घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से पिस्तौल का भय दिखाकर सोने के लाकेट, बीस हजार रुपये व प्रोजेक्टर मशीन लूट ली. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बताए अनुसार पूरनछपरा गांव में छुपे अपराधियों की घेराबंदी कर भागते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अपराधी अंधेरा रहने के कारण भाग गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से अन्य अपराधी के हाथ से गिरी एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किया है. मामले में चकिया थाना में आर्म्स एक्ट व लूट की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजकुमार यादव पर मोतीपुर थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं. पुलिसिया कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि सीमा कुमारी, परिपुअनि राजकुमार राजू, अफजल रजा,साक्षी नेहा सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है