43वां बेसिकॉन का वार्षिक सम्मेलन प्रारंभ

43 वां बेसिकॉन का वार्षिक सम्मेलन प्रारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:24 PM

मोतिहारी. 43 वां बेसिकॉन का वार्षिक सम्मेलन प्रारंभ हो गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ आशुतोष शरण, सचिव डॉ तबरेज अजीज, डॉ उमर तबरेज ने संयुक्त रूप से किया. प्रथम सत्र में वार्क्सशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें देश के नामचीन चिकित्सक डॉ गणेश चिनाय, डॉ पल्लवी प्रिया, डॉ लक्ष्मी कोना, डॉ प्रियरंजन, डॉ विजय कुमार सहित अन्य सर्जन चिकित्सकों द्वारा क्रिटिकल ऑपरेशन कर पीजी के छात्राें को लाइव प्रसारण के द्वारा दिखाकर समझाया. राज्य के करीब दो सौ से अधिक आये पीजी के छात्रों द्वारा इन जटिल ऑपरेशन के बारे में देर तक पूछताछ की और वरिष्ठ सर्जन चिकित्सकों ने उनके जटिलताओं को समझाया. यह कार्यक्रम देर तक चलेगा. वहीं 30 नवंबर को साइंटिफिक सत्र का आयोजन एक रिसॉर्ट में आयोजित किया जायेगा, जिसमें डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात के अतिरिक्त केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति संजय श्रीवास्तव संयुक्त रूप से इस सत्र का उदघाटन करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ तबरेज अजीज, डॉ एकबाल जावेद, डॉ अमित कुमार सहित शहर के अन्य सर्जन चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version