राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव( Lalu Yadav ) के पुत्र व बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav ) अक्सर अपने पिता व मां के लिए भावुकता भरे ट्वीट (TeJ Pratap Tweet) कर चर्चे में रहते हैं. तेजप्रताप का आज का एक ट्वीट भी कुछ इसी तरह का है.

दरअसल, उन्होने आज मदर्स-डे के उपलक्ष्य पर अपनी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi ) के साथ कुछ तस्वीरों को साझा कर ट्वीटर के जरिए मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी है.तस्वीरों में तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी उन्हें लाड़ करती दिख रहीं हैं. इन तस्वीरों के साथ तेजप्रताप ने आज के दौर की पारिवारिक और सामाजिक चिंता को जाहिर किया है. मदर्स डे के इस संदेश में तेजप्रताप उन लोगों की करतूत पर चिंता जाहिर करते हैं जो अपनी मां के महत्व को ना समझते हुए उन्हें उनके बुढ़ापे में अकेला छोड़ देते हैं.

तेजप्रताप अपने ट्वीट में लिखते हैं कि :

” मां तो एक वरदान है…

न जाने क्यों आज के इंसान,

इस बात से अनजान हैं,

छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे,

वो मां तो एक वरदान है।”

आज मदर्स-डे (Mother’s Day ) के दिन जहां फिल्म स्टारों व अन्य सेलीब्रिटियों के संदेश व मदर्स-डे के ट्वीट चर्चे में हैं वहीं तेजप्रताप का यह ट्वीट भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है.तेजप्रताप ने हाल में ही अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरों को एक ट्वीट के जरिए साझा किया था जिसमें उनकी मां राबड़ी देवी, तेजप्रताप के बालों में तेल लगाती दिख रहीं थीं. इससे पहले भी चाहे जन्मदिन हो या कोई खास उपलक्ष्य, तेजप्रताप अपनी मां के साथ भावुक करने वाली ट्वीट के कारण चर्चे में रहते हैं.