Bihar Weather: मॉनसून की उत्तरी रेखा गुरुवार को रत्नागिरी से लेकर पटना जिले के पूर्वी हिस्से से गुजरते हुए रक्सौल तक पहुंच गयी है. इसके प्रभाव से बिहार में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. आइएमडी, पटना के मुताबिक मॉनसून अगले दो-तीन दिन में पूरे बिहार को कवर कर सकता है. हालांकि, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक परंपरागत तौर पर मॉनसून की बारिश के लिए बिहार को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. इधर गुरुवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में लू चली है. खास बात यह है कि बुधवार की शाम को पटना शहर में मॉनसून की हल्की बारिश हुई थी.

मॉनसून की सक्रियता के बाद भी चली लू 

बिहार में अभूतपूर्व घटनाक्रम देखा जा रहा है. मॉनसून की सक्रियता के बाद भी बिहार में गुरुवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में जबरदस्त लू चली है. इन तीनों जगहों पर सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इधर, आइएमडी के मुताबिक अभी मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए बिहार को को इंतजार करना पड़ेगा.

अच्छी बारिश के लिए अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अच्छी बारिश के लिए अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. फिलहाल थंडर स्टोर्म और दूसरी पुरवैया के जरिये इसी तरह मॉनसून सीजन की बारिश होती रहेगी. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक मॉनसून की उत्तरी लाइन पटना से रक्सौल तक आ गयी है यानी मॉनसून ने बिहार सहित आधे बिहार को कवर कर लिया है. मॉनसून और थंडर स्टोर्म गतिविधियों के जरिये बिहार में 22 जून को पूरे प्रदेश में केवल 2.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: पटना के इन इलाकों में आज आम लोगों की आवाजाही पर रहेगी रोक, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर करें चेक
22 जून को हुई बारिश (मिलीमीटर में)

  • जिला-बारिश

  • जमुई-4.8

  • कैमूर-9.4

  • मुंगेर-8.3

  • किशनगंज-7.1

  • सीतामढ़ी-6.3

  • नवादा-5.0

  • शेखपुरा-4.8

  • बांका-4.0

  • बक्सर-4.0

  • गया में 2.5

  • रोहतास में 2.2

  • पटना-2.1

  • पश्चिम चंपारण में 2.1

  • औरंगाबाद में 1.2

  • गोपालगंज में 1.2

स्पेशल फैक्ट

  • मॉनसून सीजन में एक जून से 22 जून तक बिहार में हुई बारिश- 19.8 मिलीमीटर, जो सामान्य से 79 फीसदी कम है.

  • एक से 22 जून तक की समायावधि में बिहार में एक भी जिले में सामान्य बारिश नहीं हुई है.

  • एक से 12 जून तक मुजफ्फरपुर और सारण में अभी तक बिल्कुल बारिश नहीं हुई है.