मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Osama Sahab Video: बिहार के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबु्द्दीन के पुत्र ओसामा की मोतिहारी न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी हुई. उसे फिर से जेल भेजा गया. ओसामा पर फायरिंग करने और जमीन मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है. ओसामा अपनी बहन के ससुराल में हुए एक विवाद के आरोपित हैं. जहां बन रहे एक भवन को लेकर गोलीबारी व पथराव के बाद अफरातफरी मच गयी थी. मामले में अन्य लोगों के अलावा ओसामा भी आरोपी बने. देखिए जेल से कोर्ट लाए गए ओसामा की वीडियो..