बिहार ने भी दिया मायावती की पार्टी बसपा को करारा झटका, सभी 38 प्रत्याशी 3 लाख से अधिक वोटों से हारे
मायावती की पार्टी बसपा को बिहार में करारी मात मिली है. हर प्रत्याशी 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/bsp-1700316037-1024x576.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आया. देशभर से जनता ने एनडीए को सरकार फिर से बनाने के लिए जनादेश दिया है. बिहार में 40 सीटों के लिए हुए चुनाव में इसबार एनडीए को 10 सीटों पर मात मिली और 30 सीटें ही इसबार गठबंधन को मिला. 9 सीटें इंडी गठबंधन को और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. जबकि इस लोकसभा चुनाव में बसपा के तमाम प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
बिहार में बसपा उम्मीदवारों को मिली करारी मात
यूपी में कभी सरकार बनाने वाली मायावती की पार्टी बसपा का प्रदर्शन इसबार उत्तर प्रदेश समेत बिहार में भी दयनीय रहा है. एकतरफ जहां उत्तर प्रदेश की तमाम सीटों पर बसपा प्रत्याशी हारे हैं और दूसरे नंबर पर भी मुकाबले में कहीं नहीं रह सके तो वहीं बिहार में भी बसपा के सभी प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ गया. बसपा के टिकट पर बिहार में लोकसभा उम्मीदवार उतरते रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी बसपा यहां प्रत्याशियों को मैदान में उतारती है. इसबार लोकसभा चुनाव में पार्टी के तमाम उम्मीदवार सम्मानजनक वोट तक हासिल नहीं कर सके.
ALSO READ: ‘डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार’, चुनाव नतीजों के बाद पटना में लगे पीएम-सीएम के पोस्टर
38 सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी..
लोकसभा चुनाव 2024 में बीएसपी ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था. इसमें अधिकांश प्रत्याशी तीन लाख से अधिक वोट से हार गये हैं. आंकड़ों के मुताबिक बीएसपी के सभी उम्मीदवारों ने मिलकर 7 लाख 42 हजार 240 वोट हासिल किए है. वहीं, बक्सर में अनिल कुमार को 114714, जहानाबाद में अरुण कुमार को 86380,झंझारपुर में गुलाब यादव को 73884 वोट मिला. लेकिन इन तीनों उम्मीदवारों की हार भी तीन लाख से अधिक वोटों से हुई है. साथ ही , अररिया में 12690, आरा 10826, औरंगाबाद 20309, बेगूसराय 8453 और भागलपुर में बसपा उम्मीदवार को 12646 वोट मिले.
जानिए इन सीटों पर कितने वोट ला पाए..
दरभंगा में बसपा को 8268 वोट, गया 12376, गोपालगंज 29272, हाजीपुर 8679, जमुई 12366, काराकाट 23657, कटिहार 14498, खगड़िया 14053, किशनगंज 7579, मधेपुरा 12991, मधुबनी 7223, महाराजगंज 13402, मुंगेर 12280, मुजफ्फरपुर 6547, नालंदा 15332, नवादा 16316, पश्चिम चंपारण 10962, पाटलीपुत्रा 4753, पटना साहिब 5928, पूर्णिया 10619, पूर्वी चंपारण 4914, समस्तीपुर 12732, सारण 14770, सासाराम 45598, शिवहर 8888, सीतामढ़ी 8810, सिवान 12112, उजियारपुर 7101, वैशाली 21436, बाल्मिकीनगर में 18816 वोट मिले हैं.