Madhubani News. गंगा सागर एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

13185 गंगा सागर एक्सप्रेस में अपराध सूचना शाखा समस्तीपुर के तीन सदस्यीय टीम ट्रेन के एसी डिब्बे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:44 PM
an image

Madhubani News. जयनगर. सियालदह- जयनगर के बीच चलने वाली 13185 गंगा सागर एक्सप्रेस में अपराध सूचना शाखा समस्तीपुर के तीन सदस्यीय टीम ट्रेन के एसी डिब्बे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. टीम में उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार, देव शंकर सिंह एवं दीपक कुमार रजन के सहयोग से शराब जब्त किया गया है. जयनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एएसआई राज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार एकडारा गांव निवासी राज कुमार, भगवान बाबू एवं आदित्य कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के पास से जब्त 4 पिट्ठू बैग, 3 ट्राली में 750 एमएल का 117 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ सीआईबी टीम के उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सियालदह से जयनगर के बीच चलने वाली गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन में अन्य सदस्यों के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रेन के मधुबनी पहुंचने पर तीन युवक द्वारा एसी डिब्बे के बी-1 के शौचालय के पास 4 पिट्ठू बैग व 3 ट्राली बैग रखा था. शक होने पर बैग की तलाशी ली गई. जिसमें भारी संख्या में अंग्रेजी शराब पाया गया. आरपीएफ सीआईबी टीम द्वारा शराब भरे बैग को जब्त कर तीन तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर को रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version