शांति कुमारी बनीं रहिका प्रखंड की उपप्रमुख

चुनाव में पंचायत समिति सदस्य शांति कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:44 PM
an image

मधुबनी . रहिका प्रखंड के उप प्रमुख पद का चुनाव मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार व प्रेक्षक अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार के समक्ष हुआ. मिली जानकारी के अनुसार दिन के 11 बजे रहिका उप प्रमुख पद के चुनाव के लिए पूर्व से निर्धारित था. 11 बजे से पंचायत समिति सदस्य सदर अनुमंडल कार्यालय आने लगे. 12 बजे तक 18 पंचायत समिति सदस्य अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. विदित हो कि रहिका प्रखंड में 29 पंचायत समिति सदस्य का पद है. इसमें से एक पंचायत समिति सदस्य के निधन हो जाने के कारण पद रिक्त है. 28 में 18 सदस्यों ने ही चुनाव में हिस्सा लेने के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. 12 बजे से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. सिर्फ खजूरी पंचायत समिति सदस्य शांति कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि कड़ी सुरक्षा में रहिका प्रमुख पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में पंचायत समिति सदस्य शांति कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुई. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर दिवाकर कुमार उपस्थित थे. रहिका उप प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर छत्रधर झा, विनय कुमार यादव, पप्पू सिंह, चंद्र किशोर मंडल, धर्मेंद्र मिश्र, शशिधर झा, मो. कैफी ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version