Murder In Madhubani: मांगी मजदूरी मिली मौत, बकाया मांगने पर मधुबनी में महिला की पीट-पीटकर हत्या

Murder In Madhubani: बबिता के बेहाश होने की सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में बबिता को इलाज के लिए खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Ashish Jha | June 30, 2024 1:52 PM
an image

Murder In Madhubani: मधुबनी. मधुबनी में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना लौकहा थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव की है. मृतका की पहचान खिलही गांव निवासी मिथिलेश महतो की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रामबाबू यादव गांव से फरार हो गया है.

धान रोपनी की मांगने गयी थी मजदूरी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चन्नीपुर निवासी स्व. शुभक लाल यादव के बेटे रामबाबू यादव ने खिलही गांव की 10 महिलाओं को एक बीघा जमीन धान की रोपनी के लिए ठेका पर दिया था. रोपनी का काम पूरा होने के बाद महिला मजदूरों की ठेकेदार बबिता देवी रामबाबू यादव के घर पैसे मांगने के लिए गई थी. पैसे मांगने पर आरोपी रामबाबू आपे से बाहर हो गया और बबिता देवी से मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान ही उसने बबिता देवी के सिर पर जोरदार वार कर दिया.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

हत्या के बाद आरोपित फरार

सिर पर वार किये जान के बाद बबिता देवी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. बबिता के बेहाश होने की सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में बबिता को इलाज के लिए खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बबिता की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version