Madhubani News. ई निबंधन प्रणाली से जमीन की रजिस्ट्री शुरू
जिले में अब जमीन का कागजात बना कर अपने समय के अनुसार एक माह के अंदर रजिस्ट्री करा सकते है. पिछले 2 दिसंबर से ई निबंधन प्रणाली लागू हो गयी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Madhubani-landmark-2-1024x683.jpg)
Madhubani News. मधुबनी. जिले में अब जमीन का कागजात बना कर अपने समय के अनुसार एक माह के अंदर रजिस्ट्री करा सकते है. पिछले 2 दिसंबर से ई निबंधन प्रणाली लागू हो गयी है. इस सिस्टम से निबंधन कराने में खरीदार अपनी सुविधानुसार कागजात बना कर घर से भी ई निबंधन पोर्टल पर ऑन लाइन रजिस्ट्री के लिए सुविधानुसार समय ले सकते है. इससे लोगों की जमीन की रजिस्ट्री में हो रही परेशानी से निजात मिली है. साथ ही इससे लोग जमीन रजिस्ट्री में धोखाधड़ी से बच सकते है. हालांकि अभी लोगों को दो से तीन दिन जमीन रजिस्ट्री कराने में समय लग रहा है. एक दिन रजिस्ट्री के लिए कागजात तैयार करने में लग जाता है. फिर ऑनलाइन कर रजिस्ट्री के लिए समय लेना पड़ता है. जिला अवर निबंधक गौतम कुमार ने कहा कि इसके लिए लोगों जमीन संबंधी विवरण ई- निबंधन पोर्टल पर ऑन लाइन कर सुविधानुसार रजिस्ट्री के लिए समय का स्लॉट चुन सकते हैं. इसमें रजिस्ट्री पारदर्शी तरीके से होती है. कोई भी जमीन की जानकारी ऑन लाइन जांची जा सकती है. कहा कि इस एप से बीते 16 दिसंबर से पूरे बिहार में जमीन रजिस्ट्री शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है