Madhubani News. धावा दल की आहट सुन भाग खड़े हुए फुटकर विक्रेता
नगर निगम का धावा दल ने रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नाले पर बनी दुकान एवं छज्जे को तोड़कर हटा दिया गया.
Madhubani News. मधुबनी . नगर निगम का धावा दल ने रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नाले पर बनी दुकान एवं छज्जे को तोड़कर हटा दिया गया. इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानों का सड़क पर रखे सामान जब्त कर लिया गया. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बना रहा. अतिक्रमण के खलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर शहर में दिखने लगा है. सोमवार को स्टेशन चौक के समीप नाले पर बनी दुकान को सिटी मैनेजर ने अल्टीमेटम दिया था. जिसका असर मंगलवार को देखा गया. आधे से अधिक दुकानदार अतिक्रमण खाली कर चुका था. जबकि अन्य अतिक्रमणकारियों के दुकान को हटा दिया गया. थाना चौक पर धावा दल को पहुंचते ही यहां के फल-सब्जी व अन्य फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. धावा दल की आहट सुन ठेला पर बच रहे फल सब्जी विक्रेता मुख्य सड़क को छोड़कर गली- मोहल्ले से भाग खड़े हुए. स्थानीय दुकानदारों ने सड़क पर रखे सामान, बोर्ड को हटाने में लग गए. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में धावा दल में टाउन प्लानर अदनान अहमद, स्वच्छता पदाधिकारी अभिताभ गुंजन, मो. चांद भी शामिल थे. मौके पर नगर थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया था. साथ ही महिला फोर्स की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पूरे सितंबर माह में चलेगा अभियान धावा डाल का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी पूरे सितंबर माह में जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान लोगों को 24 घंटे का मोहलत भी दिया जा रहा है. इसके बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. अतिक्रमण खाली कराए गए जगहों पर भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है. जिसकी अनदेखी करने वालों से जुर्माने की राशि में इजाफा किया जाएगा. नगर प्रबंधक ने कहा है कि 30 सितंबर तक शहर के विभिन्न हिस्से में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों पर दिखने लगा है कार्रवाई का असर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ धावा दल की लगातार कार्रवाई का असर शहर के कई हिस्से में दिखने लगा है. वहीं कुछ हिस्से में धावा दल की कार्रवाई के दो-चार दिन बाद स्थानीय दुकानदार फिर से सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगा लेते हैं. हालांकि धावा दल की सख्त कार्रवाई से शहर के करीब 25 प्रतिशत से अधिक दुकानदारों ने नाले की जमीन को छोड़कर अपने दुकानों को व्यवस्थित कर लिया है. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान पूरे शहर में सख्ती से चलता रहेगा. जो अतिक्रमणकारी हैं उनसे सख्ती से निगम कर्मी निबटेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है