अज्ञात वाहन के ठोकर से स्वास्थ्य कर्मी की मौत
भैरव स्थान थाना के नवटोलीया कट के पास एनएच 27 पर अज्ञात चार पहिया वाहन के ठोकर से राजनगर में प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Madhubani-landmark-2-1024x683.jpg)
झंझारपुर/लखनौर . भैरव स्थान थाना के नवटोलीया कट के पास एनएच 27 पर अज्ञात चार पहिया वाहन के ठोकर से राजनगर में प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक घोघरडीहा थाना के ड्योढ़ गांव निवासी 55 वर्षीय विश्व मोहन झा बताया जाता है. मृतक झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर पदस्थापित थे. करीब डेढ़ साल पूर्व वे राजनगर पीएचसी में भी एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर प्रतिनियुक्ति किए गए थे. शनिवार को अपने घर घोघरडीहा के ड्योढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने ड्यूटी स्थल राजनगर पीएससी अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान नवटोलिया कट के पास एनएच 27 पर किसी अज्ञात चार चक्के की वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं बाइक पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भैरव स्थान थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इनके मौत पर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. रमन पासवान, डॉ विमलेंदु कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉअशोक कुमार, डॉ चंद्रशेखर, डॉ शाहिद, मैनेजर पिंटू खां, श्याम चौधरी, समरेंद्र कुमार नागमणी, सुशील कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है