Madhubani News. ठंड का कहर जारी, 17 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
मधुबनी . शहर सभी तालाबों पर होने वाले छठ को लेकर घाटों की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में है. रविवार को शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते हुए मेयर अरुण राय ने कहा कि निगम क्षेत्र में जो भी खतरनाक घाट है उस पर सभी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था की जा रही है. सभी तालाबों की साफ सफाई कर ली गई है. अब सभी तालाबों में चूना ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. निगम क्षेत्र के सभी तालाबों को साफ कर सुरक्षा का भी ख्याल रखते हुए बैरीकेडिंग भी किया जाएगा. जहां खतरनाक घाट है उसे घेरा जा रहा है. सभी जगहों पर मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि सभी कार्य समय से पूर्व कर लेना है. यही सभी लोगों को निर्देश दिया गया है. इस क्रम में सीटी मैनेजर राजमणि, अजय प्रसाद सहित वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है