आरपीएम कॉलेज तुनियाही परीक्षा केंद्र से दो दर्जन मोबाइल जब्त
प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधि व्यवस्था पहले से दुरुस्त रखने के लिए डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये डीएम ने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों मंदिर व मस्जिद पर विशेष चौकसी बरती जाये.
मूर्ति विसर्जन के लिए व्यवस्थापक व संचालक को लाइसेंस लेना आवश्यक
आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की न हो असुविधा
डीएम ने निर्देश दिया कि यातायात ट्रैफिक की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करें, ताकि आने वाले आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए डीजे संचालकों के साथ पहले से ही बैठक कर, उन्हें सभी चीजों से अवगत करा दें. सभी पंडालों में फायर ब्रिगेड व बाल्टी में बालू की व्यवस्था तथा पंडालों में वालंटियर को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंडाल व्यवस्थापक से समन्वय स्थापित करें. नये व पुराने पंडालों को पहले से ही चिन्हित करें. दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन जिले में कहां-कहां होता है, उसकी सूची पहले से ही तैयार कर, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है