आरपीएम कॉलेज तुनियाही परीक्षा केंद्र से दो दर्जन मोबाइल जब्त
प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज
दशहरा मेला को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. वहीं मेला के दौरान होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के डांस पर पाबंदी रहेगी. सभी मेला स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से शरारती तत्वों की निगरानी की जायेगी. नगर परिषद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे मेला स्थल पर नगर परिषद ईओ व पंचायत स्तर पर बीडीओ सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे. वहीं पूर्व से खराब पड़े सभी सीसीटीवी कैमरे को मेला से पहले दुरुस्त कर सुचारू करने की जिम्मेदारी ईओ और बीडीओ द्वारा किया जायेगा. बिजली के तार की मरम्मत बिजली विभाग के एसडीओ व जेई करेंगे. अष्टवीं, नवमी व सवीं के दिन भारी वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग से बदलकर बायपास मार्ग से परिचालन की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया गया है. वहीं मेला के दौरान 18 साल से कम उम्र वाले बाइक चालक ट्रिपल राइडिंग करने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है