डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:25 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य ने 10वीं व 12वीं के कई छात्र-छात्राओं से फाॅर्म भरने के नाम पर पैसे ले लिए और जमा नहीं किया. इसके कारण छात्र-छात्राओं का अंतिम तिथि तक डमी एडमिट कार्ड नहीं आया. इससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया था. इसके बाद शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने राजकीय राजमार्ग 58 को पांच घंटे तक जाम कर दिया था. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें तीन दिन का समय दिया था कि सब कुछ सुधार हो जायेगा. मंलगवार को भी छात्र-छात्राओं का डमी एडमिट कार्ड नहीं मिलने से सड़क जामकर प्रदर्शन किया, जिससे घंटों यातायात को बाधित हो गया. इस दौरान प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य का पुतला फूंका गया. जाम की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को समझाया. विद्यार्थियों को सात दिन में मामले के निष्पादन आश्वासन दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने सड़क जाम को हटाया. प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरदह में निर्धारित किया गया है. मालूम हो कि प्रधानाध्यापक के ऊपर पुरैनी थाना में 230/24 में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version