संयुक्त छात्र संगठनों ने विवि के पदाधिकारियों चुड़ी भेंट कर जताया विराेध
संयुक्त छात्र संगठनों ने विवि के पदाधिकारियों चुड़ी भेंट कर जताया विराेध
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/MADHEPURA-landmark-1-1024x683.jpg)
प्रतिनिधि, मधेपुरा
विभिन्न मांगों को लेकर को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे संयुक्त छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विवि में घुम-घुमकर पदाधिकारियों को कार्यालय में चुड़ी भेंट कर विराेध जताया. चुड़ी पहनाओं आंदोलन की जानकारी मिलते ही अधिकांश पदाधिकारी कार्यालय से बाहर निकल गये. छात्र संगठन एनएसयूआइ, छात्र राजद, एआइएसएफ, आइसा, छात्र लोजपा, भीम आर्मी के कार्यकर्ता चुड़ी के साथ नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन में सबसे पहले प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां प्रॉक्टर मौजूद नहीं थे और कार्यालय में ताला लगा हुआ था. इसके बाद डीएसडब्ल्यू डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह को छात्र संगठनों ने चुड़ी भेंट कर नारेबाजी की. फिर बारी-बारी से सभी कार्यालयों में घुम-घुमकर चुड़ी भेंट किया. एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि जिस तरह रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था उसी तरह बीएनएमयू आंदोलन के तपिश में जल रही और कुलपति मुख्यालय से गायब हैं. छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा कि कुलपति बिल्कुल ही संवेदनहीन है. छात्र नेताओं निलंबन की कार्रवाई कर विश्वविद्यालय छोड़कर भागे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति को बिना शर्त निलंबन वापस लेना होगा. इस अवसर पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंभू क्रांति और आइसा के विवि अध्यक्ष अरमान अली व एआइएसएफ नेत्री मौसम प्रिया ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति और अन्य पदाधिकारी पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं. भ्रष्ट पदाधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. मौके पर भीम आर्मी के बिट्टू रावण, छात्र लोजपा के जसवीर पासवान, एआइएसएफ के छात्र नेता डॉ प्रभात रंजन, एनएसयूआइ के अंकित झा, आइसा के एजाज अख्तर, राजकिशोर राज, छात्र राजद के नीतीश कुमार, निशिकांत कुमार, पप्पू कुमार, प्रभाष कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है