उच्च न्यायालय में दायर वादों का शीघ्र करें निष्पादन: डीएम

उच्च न्यायालय में दायर वादों का शीघ्र करें निष्पादन: डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:14 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

डीएम तरनजोत सिंह ने सोमवार को समन्वय-सह-समीक्षा बैठक की, जिसमें विधि शाखा की समीक्षा के क्रम में सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व एलपीए से संबंधित उच्च न्यायालय पटना में दायर वादों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. विशेषकर जिन विभागों के पास एक या दो मामले लंबित है. मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय के प्राप्त परिवाद पत्र व जिला जनता दरबार से संबंधित परिवाद का निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. अंचल से संबधित परिवादों की समीक्षा करने के लिए अपर समाहर्त्ता राजस्व को निर्देश दिया. बीते 19 अक्टूबर को आयोजित 20 सूत्री बैठक में प्राप्त परिवादों की समीक्षा की. सभी विभागों से संबंधित परिवादों के निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही 20 सूत्री बैठक के कार्यवाही प्रारूप का अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्त्ता कृतिका मिश्रा, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version