अधिकारियों ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर की बैठक

अधिकारियों ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:05 PM

घैलाढ़. ओपी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को अधिकारियों ने व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है. इसके लिए व्यवसायी व समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मदद की जरूरत है. इसलिए सभी दुकानदार व सामाजिक जनप्रतिनिधि से अनुरोध है कि इस तरह की सूचना तुरंत दें. नशे की बढ़ती परवर्ती तथा ऑनलाइन खेल जैसे अपराधों पर सख्ती से निपटेगी. पुलिस प्रयास करेगी की भीड़ भाड़ वाले इलाके में सिविल वर्दी में पुलिस व महिला पुलिस की गश्ती बढ़ाई जायेगी. वही दुकानदार ने बीडीओ अशोक कुमार ओर सीओ बंदना कुमारी से अनुरोध किया कि बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. वही मुखिया बिमल कुमार ने कहा कि बाजार में सीसीटीवी कैमरा में जो खर्च होंगे उसका आधा पैसा मुखिया देंगे. बांकी पैसा सभी दुकानदार चंदा करेंगे. सीसीटीवी कैमरा के मॉनिटर पंचायत भवन से किया जायेगा. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन पंचायत के सरपंच हीरा कामती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version