प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में अधिकारियों के साथ आइसीडीएस की समीक्षा बैठक की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने, मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में तीव्रता लाने, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों तथा पोषण टैकर पर सभी योजनाओं की शत-प्रतिशत अपलोडिंग आदि कार्यों की समीक्षा की.डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पूर्ण पारदर्शिता व निष्ठा से जांच करने का निर्देश सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया.बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका व प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है