मतदान को लेकर सरकारी छुट्टी घोषित

मतदान को लेकर सरकारी छुट्टी घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:00 PM

बिहारीगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सात मई को सरकारी छुट्टी घोषित किया गया है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह उदाकिशुनगंज अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि बिहार सरकार ने लोकसभा चुनाव को ले मतदान के दिन को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक बिहार में दो चरण के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. सात मई को राज्य सरकार ने सरकारी अवकाश रखा है. प्रशासन ने चुनाव कर्तव्य में लगे सरकारी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए भी मतदान की सुविधा सुनिश्चित किया है. 71, बिहारीगंज विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एसजेड हसन ने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत दो विधानसभा बिहारीगंज तथा आलमनगर का क्षेत्र आता है. अनुमंडल अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण व विवरण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष पांच मई से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि बिहारीगंज प्रखंड के सभी 86 मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. वृद्ध, अशक्त, अकेली महिलाएं के साथ पहली बार बने मतदाता के मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान की व्यवस्था भी किया गया है.

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच आज मनेगा लोकतंत्र का महापर्व

उदाकिशुनगंज. तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराये जाने को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजाम किये हैं. ताकि भयमुक्त वातावरण में लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके. केंद्रीय पुलिस बलों को मतदान केंद्र के अलावा पेट्रोलिंग के लिए भी सड़कों पर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. ताकि कोई भी राजनीतिक दल के लोग मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश न करे. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में आलमनगर विधानसभा सभा 70 में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 74 हजार 819 है, जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 96 हजार 217 है, जबकि महिला मतदाता एक लाख 78 हजार 595 व अन्य सात है. इसमें मूल मतदान केंद्र 354 व सहायक मतदान केंद्र एक इस तरह आजमनगर विधानसभा में 355 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 186 व सेक्टरों की संख्या 41 है.

वहीं बिहारीगंज 71 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 35 हजार 365 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 73 हजार 812 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 61 हजार 540 तथा अन्य 13 मतदाता हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 312 है. जिसमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 168 है, जिसमें सेक्टरों की संख्या 35 है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम एसजेड ने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ केंद्रीय पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. वहीं पेट्रोलिंग टीम सभी बूथों का जायजा लेते रहेंगे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों के लिए पानी, बिजली आदि की व्यवस्था की गयी है. मतदान में खलल उत्पन्न करने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी. धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version