धान के गबन मामले में पैक्स अध्यक्ष के घर पहुंचे डीसीओ

पांच हजार क्विंटल धान गबन के मामले को लेकर रविवार की दोपहर को जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार पैक्स अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:45 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पुत्र द्वारा पांच हजार क्विंटल धान गबन के मामले को लेकर रविवार की दोपहर को जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार पैक्स अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. डीसीओ एवं बीसीओ को पहुंचने से पहले पैक्स अध्यक्ष के दोनों पुत्र फरार हो गये. वहीं उनके आवास पर मुखिया पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी कार्यकारिणी सदस्य को बुलाया गया. जहां पर उदाकिशुनगंज के बीसीओ अशोक कुमार, मुखिया पंकज कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे. इसमें पांच हजार क्विंटल धान के गबन मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सभी उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों को कहा कि पैक्स अध्यक्ष के पुत्र ने पांच हजार क्विंटल धान का गबन कर लिया है. गोदाम की दीवार पर नोटिस चिपका दिया है. उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्य को कहा कि आप लोग पैक्स अध्यक्ष के दोनों पुत्र के साथ बैठकर अपना विचार विमर्श कर सहयोग करें. जल्द से जल्द समस्या का निदान करें. यदि जल्द समस्या का निदान नहीं होता है तो उनपर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर पांच प्रखंड के बीसोओ द्वारा बुधामा पैक्स अध्यक्ष के गोदाम का निरीक्षण किया गया था. इसमें पांच हजार क्विंटल धान का गबन का मामले को लेकर अधिकारियों ने डीसीओ को रिपोर्ट की. उसी के मामले को लेकर रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी पैक्स अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे एवं कार्यकारिणी सदस्य के साथ बैठकर विचार विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version