नयानगर मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ी भीड़

नयानगर मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:43 PM
an image

प्रतिनिधि, नयानगर नववर्ष का आगाज हो गया है. नये साल को लेकर लोगों में नई उम्मीदें, नई उमंग और नया जोश देखने को मिल रहा है. वही नयानगर में मां भगवती के मंदिर में माता के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. बता दें कि नए साल में यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यहां नए साल में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां से आशीर्वाद लेते हैं. यहीं नहीं भगवती मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि यहां से मांगी गयी मन्नते मां पूरी करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version