Bihar News: मधेपुरा में सदर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में सनकी युवक ने अपने ही दो भाईयों को गोली मार दी. जिसमे एक की मौत की खबर आ रही है. और दूसरे को पटना रेफर कर दिया गया है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है.जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी हो गिरफ्तार कर लिया है.

सनकी युवक ने अपने दो भाइयाें को मारी गोली, एक की मौत

जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में बालेश्वर भगत के पुत्र राहुल कुमार ने आपसी विवाद में अपने ही दो भाइयों रमन कुमार और सिंकू कुमार को गोली मार दी. इससे आस पास लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दोनों भाइयों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया. जिसमे मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सिंकु कुमार की मौत हो गई और रमन कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

परिजनों में मचा कोहराम

सिंकू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था. वहीँ रमन कुमार गिट्टी एवं बालू का थोक विक्रेता है. इस घटना से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है

पुलिस ने क्या कहा

सदर थाना के प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.आगे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने ही अपने दो भाइयों को गोली मर दी.इस घटना में मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सिंकुकुमार की मौत हो गई और दुसरे भाई रमन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है