शराब के नशे में धुत्त युवक ने कार में लगा दी आग, ट्रैक्टर सहित घर का एक कमरा भी जला

घटना के पीछे का आपसी कलह युवक की दो पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:05 PM
an image

परिजनों ने 112 को बुलाया, 112 अगर शराबी को साथ ले गया होता तो नहीं घटती घटना बोले परिजन

प्रतिनिधि

पुरैनी, मधेपुरा.

बिहार में शराब बंद है लेकिन शराबबंदी का आलम यह है कि नशे में धुत्त एक युवक ने अपने परिवार में हुये आपसी कलह की वजह से अपनी ही कर में आग लगा दिया. इससे कार के बगल में खड़ा ट्रैक्टर भी पूर्णतः जलकर खाक हो गया एवं पक्की मकान का एक कमरा भी पूर्णतया जल गया. हालांकि आग की लपट को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं किसी तरह आग बुझाने की कोशिश में जुट गये और ग्रामीणों ने आज पर काबू पा लिया और आग बुझा दी. वही पुरैनी थाना में अग्निशमन सेवा की गाड़ी उपलब्ध नहीं रहने की वजह से अग्निशमन की गाड़ी उस वक्त पहुंची जब आज लगभग बुझ चुकी थी. हालांकि अग्निशमन की गाड़ी द्वारा आग लगे ट्रैक्टर घर और कार पर पानी डाला गया.

जानकारी के अनुसार अम्बेडकर चौंक निवासी पप्पू सिंह का पुत्र सोमरंजन कुमार उर्फ बुल्ला कुमार ने रविवार को नशे में धूत होकर अपने दरवाजे पर रखे कार में आग लगा दिया. आग देखते हीं देखते बगल में रखे ट्रैक्टर में भी पकड़ लिया. आग की लपटें इतनी बेकाबू थी कि घर में भी आग पकड़ लिया. पूर्व में 112 पर पुलिस को भी सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर अगर युवक को पुलिस ले गई होती तो यह घटना नहीं होती.घटना के पीछे का आपसी कलह युवक की दो पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद पूर्णत: आग पर काबू पाया जा चुका. इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा पानी और बालू से किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version