फॉर्म भरने के बावजूद एडमिट कार्ड नहीं हुआ जारी, किया सड़क जाम

फॉर्म भरने के बावजूद एडमिट कार्ड नहीं हुआ जारी, किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:32 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी

पुरैनी में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से फाॅर्म भरने के नाम पर पैसे लिया, जो जमा नहीं किया. इसके कारण विद्यार्थियों का अंतिम तिथि तक डमी एडमिट कार्ड नहीं आया. इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया था. वहीं शुक्रवार को छात्र-छात्राओं राजकीय राजमार्ग 58 को आंबेडकर चौक के जाम कर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को वहां से हटा दिया. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंकिता दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी राघव शरण, बीपीआरओ गौतम कुमार, प्रमुख रेखा पंडित, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता आदि ने विद्यार्थियों को समझाया, लेकिन विद्यार्थी मांग पर अड़े रहे कि उन्हें डमी एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाय.

इधर, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 12 बजे तक सभी विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version