मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सियासी दल अपने समीकरण सेट करने में लगे हैं. इसी कड़ी में लोजपा रामविलास पार्टी के मुखिया लोकसभा चुनाव हाजीपुर सीट से लड़ेंगे. मीडिया से बात करते हुए चिराग ने साफ कर दिया है कि वो अपने पिता की विरासत संभालेंगे. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में खींचतान जारी है. हालांकि इतना तो साफ हो गया है कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग होगी.