बिहार: शराब माफियाओं ने दारोगा खमास चौधरी को कार से कुचला, मौत के बाद गांव में सन्नाटा, जांच के लिए SIT गठित

बेगूसराय में दारोगा खामस चौधरी को शराब माफियाओं ने मंगलवार की रात साढ़े बारह बजे के आसपास आल्टो कार से धक्का मारकर पुल के नीचे गिरा दिया था. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके पैतृक आवास मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के माड़र गांव में मातमी सन्नाटा छा गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2023 8:55 PM

मधुबनी. बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शराब तस्कर ने रहिका थाना क्षेत्र के मारड़ गावं निवासी सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी को आल्टो कार से ठोकर मार दी. इससे खामस चौधरी की मौत हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके पैतृक आवास मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के माड़र गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. गांव में हर किसी का चेहरा उदास दिख रहा था. बुधवार को सुबह-सुबह लोगों को जब यह खबर मिली. तो, उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. घर के अंदर से खामस चौधरी की 70 वर्षीय मां के विलाप से माहौल काफी गमगीन था. घर के आंगन में बूढ़ी मां को कई महिलाएं घेरे हुए थीं. वह विलाप करते करते बेहोश हो जाती. खामस चौधरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है. वे चार भाई थे. बड़े भाई उमेश लाल चौधरी महिला कॉलेज मधुबनी में किरानी के पद पर कर्यरत हैं, दूसरे नंबर पर सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी, तीसरे नंबर पर संतोष चौधरी शिक्षक हैं एवं चौथे भाई अशोक चौधरी कोर्ट में टाइपिस्ट हैं.

बिहार: शराब माफियाओं ने दारोगा खमास चौधरी को कार से कुचला, मौत के बाद गांव में सन्नाटा, जांच के लिए sit गठित 3

भाई अशोक चौधरी ने कहा कि उनके भाई खामस चौधरी को शराब माफियाओं ने मंगलवार की रात साढ़े बारह बजे के आसपास आल्टो कार से धक्का मारकर पुल के नीचे गिरा दिया था. इसकी जानकारी भाभी को बुधवार सुबह पांच बजे दी गयी. भाभी अपने मायके सिजोल में थी वहीं से वे सुबह सवा पांच बजे बेगूसराय जिला के नावकोठी चली गयी. बाद में उनके बड़े भाई उमेश चौधरी व मंझले भाई संजय चौधरी माड़र से बेगूसराय के लिए निकले हैं.

बिहार: शराब माफियाओं ने दारोगा खमास चौधरी को कार से कुचला, मौत के बाद गांव में सन्नाटा, जांच के लिए sit गठित 4

10 दिन पहले गांव आये थे खामस चौधरी

ग्रामीणों ने बताया कि 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी हंसमुख स्वभाव के थे. उनका स्वभाव सरल एवं काफी मिलनसार था. वे जब भी गांव आते थे तो गांव के हर व्यक्ति से मिलते जुलते थे. सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी छठ पर्व में गांव आये थे. गांव से वे अपनी ससुराल सिजौल गये थे. मृतक इंस्पेक्टर के भाई अशोक चौधरी ने बताया कि छठ के बाद 10 दिन पूर्व भी वे गांव आये हुए थे. मां व गांव के लोगों से मिलकर अपनी ड्यूटी पर चले गए थे. मृतक सब इंस्पेक्टर को एक पुत्र एवं तीन पुत्री है. सबसे बड़ा संतान पुत्र है. जिसकी उम्र लगभग 14 साल है.

ट्यूशन कर की थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

भतीजा संजय कुमार चौधरी ने बताया कि उनके चाचा खामस चौधरी काफी मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के थे. वे जरूरतमंद की हमेशा मदद करते थे. ट्यूशन करके एवं चकदह के एक कोचिंग संस्थान में बच्चों को पढ़ा कर अपनी पढ़ाई की थी. इसी दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा पास की थी.

देवघर जाने वालों की करते थे मदद

सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी की पोस्टिंग बेगूसराय आने से पहले जमुई जिला में था. जमुई के चकिया में जब वे पदस्थापित थे ,तो उस समय मधुबनी जिला के उनके परिचित या ग्रामीण यदि देवघर जाने के क्रम में चकिया में उनसे मिलते या उन्हें जानकारी होती कि अपने क्षेत्र से कोई आ रहा है तो रास्ते मे बहुत आव भगत करते थे. लोगों को खाना पानी के अलावा जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी किया करते. गांव में इस बात की चर्चा कई लोगों ने की. खामस चौधरी के निधन पर पूरा पंचायत मर्माहत है. लोगों ने शोक प्रकट किया है.

स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जायेगी : सुनील कुमार

खामस चौधरी की हत्या के मामले में मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि स्पीडी ट्रायल चलाकर घटना में संलिप्त दोषियों को कठोरतम सजा दिलवायी जायेगी. जिला प्रशासन पूरी गहनता से जांच कर रही है. रिपोर्ट आते ही समीक्षा करेंगे. वहीं, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर भी प्रशासन और सरकार गंभीर है.

Also Read: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने दारोगा की ले ली जान, जांच के लिए रोका तो कार से रौंदकर मार डाला

बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित

इधर, पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि घटना के तुरंत बाद बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक ने बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी है. बरामद ऑल्टो कार के मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ हो रही है. एफआइआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उन्हें स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जायेगी.

Also Read: आईटी-इंजीनियरिंग करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बन गया लुटेरा, बेगूसराय में कर ली 20 लाख की लूटपाट

Next Article

Exit mobile version