मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने गांव के बाद अब उस इलाके का भ्रमण कर रहे हैं, जहां से वो या उनके पारिवारिक सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं. पहले राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र रहा राघोपुर के लोगों से मिलने रविवार को लालू प्रसाद यादव पहुंचे. इससे पहले राजद अध्यक्ष अपने बेटे और राज्य के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के काम का जायजा लेने पटना से सीधा कच्ची दरगाह पहुंचे. वहां बन रहे छह लेन के पुल का निरीक्षण करने के बाद लालू यादव स्टीमर पर सवार होकर गंगा नदी के उस पार राघोपुर पहुंचे. लालू यादव ने वहां लोगों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का देखा.