Bihar News : मोकामा से राजद विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अनंत सिंह को कोर्ट ने 2013 के एक अपहरण और हत्या मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है. हालांकि अनंत सिंह को अभी भी जेल में रहना होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपहरण और हत्या मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सबूत के अभाव में मोकामा विधायक अनंत सिंह (Anant Singh Mokama)को बरी कर दिया है. बताया जा रहा है कि गस मामले में अभियोजन पक्ष मुकदमा को साबित करने में असफल रहा.

अभी रहेंगे जेल में- बता दें कि अनंत सिंह को कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी अभी जेल में ही रहना होगा. उनपर एके-47 का मामला दर्ज है, जिसके कारण पुलिस ने विधायक पर यूएपीए एक्ट (UAPA Act) लगा दिया है. अनंत सिंह इसको लेकर सरकार पर कई बार हमला बोल चुके हैं.

अनंत सिंह ने लगाया था पक्षपात का आरोप– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंत सिंह ने अपहरण मामले में पक्षपात का आरोप लगाया था, उन्होंने उस वक्त सीएम नीतीश से इस मामले में शिकायत भी की थी.

मोकामा के विधायक हैं अनंत सिंह– 2020 के चुनाव में पटना जिले के मोकामा विधानसभा सीट क्रम संख्या 178 पर अनंत सिंह ने जीत दर्ज किया था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव लोचन को लगभग 20 हजार मतों के अंतर से हरा दिया था. अनंत सिंह को कुल 41405 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजीव लोचन को 19660 मत मिले हैं.

Also Read: Bihar News: पूरा राज्य कोल्ड वेब की चपेट में, तीन साल में 203 रूपये घट गयी LPG सिलिंडर की सब्सिडी, राज्य में लड़कियों से ऑनलाइन छेड़छाड़ के मामले नहीं होते रजिस्टर

Posted By : Avinish kumar mishra