मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Parliament Security Breach Video: संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार ललित झा बिहार के दरभंगा का मूल निवासी है. ललित झा के नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी सक्रिय है जिसमें ललित झा की कई तस्वीरें लगी हुई हैं. ललित झा इस आईडी को काफी लंबे समय से हैंडल कर रहा था. संसद भवन के बाहर हुए हंगामे की वीडियो को भी उसने पोस्ट किया था.