दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में शुक्रवार को जदयू की दो अहम बैठक हो रही है. तय कार्यक्रम के तहत 29 दिसंबर को जदयू पार्टी की ये बैठकें हो रही हैं. कई मायनों में इन बैठकों को अहम माना जा रहा है. एकतरफ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बैठक में कई रणनीति तय होने की संभावना है तो वहीं दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की चर्चा के बीच पार्टी में उनके भविष्य को लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा. वहीं बैठक शुरू होने से पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे. दोनों नेता एक ही गाड़ी पर सवार होकर बैठक के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 11: 30 बजे शुरू कर दी. इस बैठक के बाद साढ़े तीन बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है.

एक ही गाड़ी पर सवार होकर बैठक के लिए पहुंचे नीतीश-ललन

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में निर्धारित समय पर शुरू हो गयी. शुक्रवार को बैठक में शामिल होने से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात इस दौरान करीब आधे घंटे तक हुई. वहीं एक ही गाड़ी पर सवार होकर नीतीश कुमार और ललन सिंह जदयू की बैठक में शामिल होने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को जदयू के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में अहम बैठक की थी. इस बैठक से ठीक पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के आवास गए थे. गुरुवार को भी दोनों नेता एक ही गाड़ी से पार्टी दफ्तर पहुंच कर यह संदेश देने की कोशिश की कि कहीं कोई विवाद नहीं है.


जदयू की बैठक में क्या होगा? केसी त्यागी ने बताया..

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर JDU नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू को मजबूत करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श होगा. जदयू प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात इस बैठक में होगी. जदयू को बिहार से बाहर भी अन्य राज्यों में स्थान मिले, उसकी रणनीति तैयार की जाएगी. केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के निर्माता नीतीश कुमार हैं. बिहार में सामाजिक न्याय की प्रक्रिया तेज हुई है और पूरे देश की राजनीति में अब विमर्श हो रहा है.