Lakhisarai News : बाइक की ठोकर से युवती घायल
टाउन थाना के चितरंजन रोड में हुई घटना
लखीसराय.
टाउन थाना के चितरंजन रोड में पैदल जा रही एक युवती को बाइक सवार ने धक्का मार कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में भर्ती कराकर युवती का इलाज कराया जा रहा है. बाइक सवार भाग निकला. कवैया रोड वार्ड नंबर 32 निवासी सुनील यादव की पुत्री प्रीति कुमारी पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी. घायल युवती का सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है.आपसी विवाद में युवती को पीटा
लखीसराय.
हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव में सोमवार को आपसी विवाद में युवती को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान घोंघसा गांव निवासी मुकेश सिंह की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. मारपीट का आरोप पड़ोसी ग्रामीण पर लगाते हुए पीड़िता ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.दो पक्षों के बीच मारपीट, एक पक्ष से दो घायल
चानन.
प्रखंड की भलुई पंचायत अंतर्गत बसुआचक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इसमें एक व्यक्ति का हाथ टूट गया. कई लोग जख्मी हैं. जानकारी के अनुसार, बसुआचक गांव के दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर कई बार दोनों के बीच झड़प हो चुकी थी. लेकिन शनिवार शाम लगभग छह सात बजे के आसपास दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें रामजी साव का हाथ टूट गया व उनकी बहु ज्योति देवी को गंभीर चोट आयी. दोनों सदर घटना के बाद पीड़ित चानन थाना में शिकायत करने पहुंची. इसके बाद चानन थाना द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है