बढ़ते अपराध, महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे: डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद की बैठक 20-21 अक्तूबर 2024 को लखीसराय में हुई.
लखीसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद की बैठक 20-21 अक्तूबर 2024 को लखीसराय में हुई. बैठक में अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने, पार्टी की सदस्यता, नवीकरण का कार्य अभियान चलाकर 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करने, बिहार पार्टी का 85वां स्थापना दिवस समारोह गांव-गांव आयोजित करने और केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का फैसला लिया. बैठक में किसानों, खेत मजदूर व ट्रेड यूनियन के द्वारा 26 नवंबर को आयोजित चेतावनी रैली को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में बढ़ती महंगाई के खिलाफ, राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में और बाढ़ पीड़ितों के सवालों पर प्रस्ताव पारित किये गये. पूरे देश में जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना कराने की मांग की गयी. बाढ़-सुखाड़ के स्थायी निदान के लिए ठोस कदम उठाने और कोशी, कमला और बागमती नदी के उदगम स्थल पर बहुउद्देश्यीय हाई डैम निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. बाढ़ पीड़ितों को 25 हजार रुपये सहायता देने व प्रति एकड़ 20 हजार रुपये फसल का मुआवजा देने की मांग की गयी. बैठक का उदघाटन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 51 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाय. बिहार की सत्ता से जन विरोधी एनडीए सरकार को हटाना है. नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. सरकार सभी फैसला पूंजीपतियों के हित में लेती है. कॉरपोरेट घरानों की संपत्ति लगातर बढ़ती जा रही है, जबकि गरीब और गरीब हो रहा है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2024 में भारत का स्थान 105वां है. मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं. राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. राज्य सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़ते अपराध, महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ व विभिन्न ज्वलंत सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेगी. बैठक को राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा आदि नेताओं ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश नारायण, जितेंद्र कुमार और इरफान अहमद फातमी की अध्यक्ष मंडली ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है