अनियंत्रित डीजे वाहन दुर्गा मंदिर में जा घुसा
वाहन की ठोकर से मंदिर का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
बड़हिया (लखीसराय). तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से बड़हिया थाना क्षेत्र में हर दिन कोई ना कोई हादसा सामने आ रहा है. ताजा मामला बड़हिया इंदुपुर का है. यहां एक अनियंत्रित डीजे वाहन मां दुर्गा मंदिर में जा घुसा. इस हादसे में मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन चालक बाल-बाल बचा. वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि डीजे लदा पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गया. इंदुपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में जा घुसी जिससे मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.