अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पिपरिया थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम मोहनपुर गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 5:56 PM
an image

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम मोहनपुर गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मोहनपुर गांव के रहने वाले मुधीर शर्मा के पुत्र कुंदन कुमार, स्व. भोला साव के पुत्र विलायती साव व कैलू यादव के पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से 750 एमएल की नौ बोतल तथा 375 एमएल की 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. एसआई कामेश्वर राय के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 112/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रविवार को सभी तस्करों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version